Raj Luxmi
Samvid Gurukulam Sainik School, Nalagarh(H.P.)
Raj Luxmi

Samvid Gurukulam Sainik School, Nalagarh(H.P.)

Felicitation of Padma Bhushan Awardee Didi Maa at Samvid Gurukulam, Nalagarh | दीदी माँ का सम्मान

परम शक्ति पीठ द्वारा हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में संचालित संविद गुरुकुलम् सैनिक स्कूल में पूज्या दीदी माँ साध्वी ऋतम्भरा जी के लिए एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह विशेष अवसर दीदी माँ साध्वी ऋतम्भरा जी को पद्म भूषण सम्मान प्राप्त होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया, जिसमें दीदी माँ के योगदानों, तप, त्याग और राष्ट्रसेवा को ह्रदय से नमन किया गया। दीदी माँ साध्वी ऋतम्भरा जी ने अपने प्रेरणादायी वचनों से उपस्थित जनसमूह को संस्कार, राष्ट्रभक्ति और आध्यात्मिक साधना का मार्ग प्रशस्त करने की प्रेरणा दी। इस गरिमामयी कार्यक्रम में स्कूल के डायरेक्टर, प्रिंसिपल, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ तथा संस्थापकगण की उपस्थिति ने वातावरण को और भी पावन बना दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top